इन्दौर (ईएमएस) जिला न्यायालय ने ज्योतिष की आड़ में तांत्रिक क्रियाएं करने के आरोप में पकड़ाए पंडित कपिल शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया। तीन दिन पहले एसटीएसएफ की पंडित कपिल शर्मा पर कार्रवाई दौरान उनके पास से उल्लू के तीन नाखून, जंगली सूअर के चार दांत, चार पहाड़ी कछुए और एक जंगली तोता मिलने के पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर लिया था जांच में पाया गया था कि वे इन वस्तुओं का इस्तेमाल ज्योतिष और तांत्रिक क्रियाओं में करते थे। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) द्वारा पंडित कपिल शर्मा के पास से बरामद वन्यजीवों के अंगों की फॉरेंसिक जांच कराते पूरी रिपोर्ट वन विभाग मुख्यालय को भेज दी गई है। आनन्द पुरोहित/ 24 अगस्त 2025