मधुबनी, (ईएमएस)। रविवार को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केन्द्र, लहेरियागंज में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचकर रक्तदान किया। कैडेटों ने कहा कि हमें नहीं पता कि हमारे रक्त से किसे लाभ पहुँचेगा, लेकिन इतना तय है कि यह रक्त हमारे देश या समाज के किसी इंसान के काम जरूर आएगा। विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर अगर एक मानव दूसरे मानव के लिए रक्तदान करने को तैयार हो जाए, तो पूरे विश्व का भला होगा। इस अवसर पर बटालियन की ओर से उपस्थित जम्मू-कश्मीर राइफल्स के सूबेदार राजकुमार की देखरेख में 2/34 कंपनी के कैडेट प्रभाकर कुमार, 4/34 कंपनी के कैडेट रामदयाल मुखिया, रौशन कुमार, नेहा कुमारी, नेहा खातून, प्रशांत कुमार तथा 5/34 कंपनी के कैडेट मो.मुश्ताक ने रक्तदान किया। इन सभी रक्तवीरों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्तिक कुमार/संतोष झा- २४ अगस्त/२०२५/ईएमएस