क्षेत्रीय
25-Aug-2025
...


गुना (ईएमएस) । क्षेत्रीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को दिव्यांग जनों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके निराकरण के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया। दिव्यांग जनों ने सिंधिया के समक्ष कहा कि उनकी यह मांगें मात्र पत्र नहीं हैं, बल्कि भावनाओं का प्रकटीकरण है। यह किसी सांसद या मंत्री से नहीं, बल्कि परिवार के मुखिया से अश्रुपूर्ण भावनाओं और नाराजगी के रूप में रखी गई गुहार है। दिव्यांग जनों ने अपनी प्रमुख मांगों में पेंशन राशि को बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने, प्रदेश में दिव्यांग आयोग के गठन, विधानमंडलों एवं पंचायत-नगरीय निकायों में आरक्षण सुनिश्चित करने, गुना जिले में इलेक्ट्रिक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने और दिव्यांग छात्रावास के निर्माण की बात रखी। उन्होंने कहा कि इन मांगों का समाधान होने से दिव्यांग समाज को राहत और आत्मनिर्भरता मिलेगी। सिंधिया ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो मांगें प्रदेश स्तर से जुड़ी हैं, उनके लिए वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखेंगे। वहीं, केंद्र स्तर की मांगों को पूरा कराने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को पत्र लिखेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि दिव्यांगों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर सक्षम के प्रांतीय सह सचिव देवेंद्र सिंह धाकड़, दिव्यांग स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, संजीव जैन, देशराज सिंह राजपूत, शाहिद खान, जगराम धूरिया, रूपवती, शांति, नरेंद्र नामदेव, गोलू सेन, महिपाल, सुरेंद्र शर्मा, रामवीर भिलाला, बादामी बाई, कल्ली बाई, संगीता, राजेंद्र ओझा, गजराम यादव, जगदीश ओझा, शहजाद खान, जमील शेख और मोहम्मद शेख सहित गुना और अशोकनगर जिले से सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित रहे। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)