देवघर(ईएमएस)।देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।घटना सुडीयाडीह गांव की बतायी जाती है।मृत युवक की पहचान गांव के अवलेश झा के रूप में हुई है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक अवलेश झा के भाई ने बताया कि गांव में मनसा पूजा की तैयारी चल रही थी। जिसमें सभी लोग व्यस्त थे।अवलेश घर में बल्ब लगा रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आकर गिर गया।पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और पोल से बिजली कनेक्शन काट दिया गया।परिजन अवलेश को उठाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल, देवघर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल की। कर्मवीर सिंह/25अगस्त/25