मुम्बई (ईएमएस)। विेकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के कोच रहे राइफी गोमेज ने कहा है कि उन्हें अगले माह शुरु हो रहे एशिया कप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जगह नहीं मिलेगी। कोच के अनुसार सैमसन को पांचवें या छठे नंबर पर उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य चयनकर्ता ने भी कहा है कि पारी की शुरुआत का अवसर शुभमन गिल को मिलेगा। वहीं एशिया कप से पहले गोमेज ने कहा था कि सैमसन को टीम की योजना के अनुसार किसी भी क्रम पर उतरने में कोई परेशानी नहीं है। गोमेज ने कहा कि सैमसन पेशेवर और अनुभवी खिलाड़ी होने के कारण निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए अपने को तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज होने से उनमें अलग-अलग भूमिकाओं में ढ़लने की क्षमता और आत्मविश्वास है। सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में सलामी बल्लेबाज के तौर पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी दावेदारी जताने का प्रयास किया है। कोच्चि ब्ल्यू टाइगर्स के शुरुआती मैच में आक्रमक पारी। अगले मैच में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करते हुए 42 गेंदों में ही तेजी से शतक जड़ दिया। तीसरे मैच में वह छठे नंबर पर उतरे पर 22 गेंदों पर सिर्फ 13 रन ही बना सके। सैमसन पिछले कुछ समय से सलामी बल्लेाज के तौर पर बेहद सफल रहे और उन्हें एशिया कप के लिए भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद माना जा रहा था लेकिन जिस प्रकार से इंग्लैंड टेस्ट दौरे में शुभमन गिल ने 700 से अधिक न बनाकर रिकार्ड बनाया उससे उनकी टी20 प्रारुप के लिए वापसी को गयी। इससे सैमसन के हाथ से सलामी बल्लेबाज की जगह भी निकल गयी। गिरजा/ईएमएस 28 अगस्त 2025