नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि अगले माह यूएई में शुरु हो रहे एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम हीजीतेगी। सहवाग ने कहा कि अभी टी20 प्रारुप में भारतीय टीम ही सबसे बेहतर है इसलिए उसका जीतना तय है। सहवाग ने कहा कि भारतीय टीम को अपने खिताब के बचाव में अधिक परेशानी आने की संभावना नहीं है। एशिया कप 9 सिंतबर से यूएई में शुरु होगा। सहवाग ने कहा कि हम अभी टी20 प्रारुप में विश्व चैंपियन हैं क्योंकि हमने टी20 विश्वकप 2024 जीता था। ऐसे में मुझे भरोसा है कि हम एशिया कप फिर से जीतेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि हमारी टीम बहुत अच्छी है और सूर्यकुमार आगे आकर टीम का नेतृत्व करते हैं और वह टी20 प्रारुप के नंबर एक खिलाड़ी हैं। मुझे भरोसा है कि उनकी कप्तानी में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि हमने पहले भी देखा है कि जब सूर्या ने कप्तानी संभाली थी तो हमने कई टी20 मैच जीते थे इसलिए अब एशिया कप भी जीतेंगे। सहवाग ने साथ ही कहा कि कहा कि इस एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन कर हमारे सामने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी का अवसर है। इससे हमें पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी कैसा है और किसे विश्वकप के लिए शामिल किया जा सकता है। भारतीय टीम को अपनी क्षमता आंकने का इससे से बेहतर कोई अवसर नहीं मिलेगा। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इस पर सहवाग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस टूर्नामेंट के लिए जो टीम चुनी गई है वो काफी अच्छी है। सूर्या की कप्तान में हमारी टी20 टीम काफी अच्छा प्रदर्शन लगातार कर रही है और हम इस बार फिर से बेहतर करेगी। गिरजा/ईएमएस 28 अगस्त 2025