खेल
28-Aug-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तानी के दिग्गज ऑलराउंडर वसीम अकरम ने कहा है कि एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को शामिल किया जाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि बाबर के नहीं रहने से पाक को नुकसान है। उनका अनुभव एशिय कप के अहम मुकाबलों में काम आता। एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार बाबर कुछ समय पहले तक किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान के लिए सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं हालांकि हाल के दिनों में छोटे प्रारूप में वह अधिक रन नहीं बना पाये हैं। इसके अलावा कम स्ट्राइक रेट के कारण भी प्रशंसकों और विशेषज्ञों की आलोचना के केन्द्र रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें खारिज नहीं किय जा सकता है। अकरम के अनुसार पाक की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बाद भी आजम को जगह नहीं मिलना निराशाजनक बात है। की नजरों से ओझल हो गए और एशिया कप के लिए टी20 टीम में अपनी जगह गंवा बैठे। अकरम ने बाबर की अनुपस्थिति पर कहा, व्यक्तिगत रूप से मैं बाबर आजम को टीम में देखना चाहता था पर उनका चयन नहीं हुआ है, इसलिए टीम में शामिल खिलाड़ियों पर ही जिम्मेदारी है कि वे आगे आकर अच्छा प्रदर्शन करें। बाबर और विेकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में फखर जमान और सैम अयूब पर पाक को बेहतर शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। हाल के मैचों में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नये कप्तान आगा सलमान की कप्तानी में टीम किस प्रकार से खेलती है। गिरजा/ईएमएस 28 अगस्त 2025