राज्य
27-Aug-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। तामिया थाना अंतर्गत मोक्षधाम मार्ग पर स्थित मीठी गली के एक सूने आवास का बेखौफ बदमाश ने करीब एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार 22 अगस्त को यहां रहने वाले शैलेन्द्र डेहरिया पिता फूलसिंह डेहरिया के घर का दिन-दहाड़े ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात और ४० हजार रूपए नकदी सहित लाखों रूपए का माल लेकर चंपत हो गए थे। घटना को एक सप्ताह होने को है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है। यहां तक की पीड़ित परिवार द्वारा जिस संदिग्ध पर शक किया गया था पुलिस ने उससे अब तक पूछताछ ही नहीं की है। गौरतलब है कि मीठी गली मोक्षधाम मार्ग निवासी शैलेन्द्र डेहरिया पिता फूलसिंह डेहरिया मनिहारी का व्यवसाय करते हैं। २२ अगस्त शुक्रवार को तामिया का साप्ताहिक बाजार होने से वे अपनी मनिहारी की दुकान में पिता और भाई के साथ थे, जबकि उनकी मां इलाज कराने घर पर ताला लगाकर परासिया गई हुई थी। इसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश उनके घर का दिनदहाड़े ताला तोड़कर भीतर पेटी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और ४० हजार रूपए नकद सहित लाखों रूपए का माल समेटकर ले गए। घटना की शिकायत उन्होंने तामिया थाना में कराई गई है। ईएमएस / 27 अगस्त 2025