छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना चौरई के कुण्डा की है। यहां जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा मामला देहात थाना क्षेत्र के गुरैया का है। यहां रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीसरा मामला भी देहात थाना क्षेत्र का है। यहां परासिया निवासी एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार चौरई के कुण्डा निवासी श्यामसुंदर पिता मंगल होलिया (३०) ने २५ अगस्त को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो वह उल्टियां कर रहा था। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। बाईक से गिरे युवक की मौत दूसरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है। यहां सड़क हादसे में परासिया निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परासिया के वार्ड नं. ७ निवासी रामेश्वर पिता सहसराम तुमड़ाम मंगलवार को परासिया की तरफ अपने साथियों के साथ बाईक से जा रहा था। अचानक वह बाईक से नीचे आ गिरा। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फांसी पर झूला युवक इधर तीसरा मामला देहात थाना क्षेत्र के गुरैया का है। यहां रहने वाला एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले अमर पिता युवराम अहरवार (३५) बुधवार सुबह अपने ही घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। युवक ने किन कारणों से फांसी लगाई इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / 27 अगस्त 2025