छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मोहखेड़ थाना अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में खेत में पानी जाने को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। जिसमें भाई ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया और अपने भतीजे को घटना में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। आरोपी के कुछ साथियों ने भतीजे को अस्पताल आकर धमकी दी थी। इधर शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि गोरखपुर निवासी घुड़ु चौधरी पिता धुंधु चौधरी (५५) का उसके भाई गोविंद चौधरी के साथ खेत में पानी जाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार को फिर दोनों भाईयों को आमना-सामना हो गया। जिसमें गोविंद ने अपने भाई पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर घायल के पुत्र नीतेश चौधरी ने आरोप लगाया कि जब वह पिता घुड़ु चौधरी की देखभाल करने अस्पताल आया तो चाचा के दामाद और उसके भाई ने अस्पताल आकर उसको धमकी दी और बुधवार सुबह जब वह खाना लेने जा रहा था तो चंदनगांव माता मंदिर के पास उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत कोतवाली में कराई गई है। ईएमएस / 27 अगस्त 2025