न्यूयॉर्क,(ईएमएस)। फेसबुक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी टेक्नोलॉजी और बिजनेस के लिए जितने मशहूर हैं, उतने ही अपने पड़ोसियों के साथ विवादों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। ताज़ा रिपोर्टों के मुताबिक, जुकरबर्ग ने पालो ऑल्टो (कैलिफोर्निया) में अपने घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों को नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन बांटे हैं। वजह—उनके घर और आसपास चल रहा लगातार निर्माण कार्य, जिसकी वजह से पड़ोसी परेशान हैं। यहां बताते चलें कि बीते 14 साल में जुकरबर्ग ने एजवुड ड्राइव और हैमिल्टन एवेन्यू पर 11 घर खरीदने में लगभग 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किए। कई घरों को गेस्ट हाउस, गार्डन और स्विमिंग पूल में बदल दिया गया। उनके कंपाउंड के नीचे भी निर्माण कार्य हुआ, जिससे शोर और ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई। शोर और अव्यवस्था से नाराज़ पड़ोसियों को खुश करने के लिए जुकरबर्ग पहले भी स्पार्कलिंग वाइन, डोनट्स और अब हेडफोन भिजवा चुके हैं। लेकिन इन कोशिशों के बावजूद विवाद शांत नहीं हुआ। पड़ोसियों की शिकायतों में निर्माण कार्य के कारण सड़कों का बंद होना, मलबा जमा होना और लगातार शोर सबसे बड़ी शिकायतें हैं। इलाके में जुकरबर्ग की सुरक्षा के लिए बढ़ी पुलिस गश्त ने भी स्थानीय निवासियों की नाराज़गी बढ़ाई है। पड़ोसी कहते हैं कि कभी यह इलाका बेहद शांत था, अब यह पार्टियों और निर्माण कार्यों का अड्डा बन गया है। योजना भी हुई थी खारिज 2016 में जुकरबर्ग ने चार घरों को गिराकर बड़ा बेसमेंट और नया भवन बनाने की योजना पेश की थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसे खारिज कर दिया। बाद में कथित तौर पर छोटे-छोटे चरणों में निर्माण करवाया गया। हिदायत/ईएमएस 28अगस्त25