कोरबा (ईएमएस) समग्र शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने इस मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, संगीत (गायन), नाटक, दृश्य कला और कहानी वाचन जैसी विधाओं की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ कला में भी वे किसी से पीछे नहीं हैं। बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देखकर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग, अतिरिक्त उपक्रम एवं आबकारी विभाग और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा की “कोरबा जिले के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से यह साबित किया है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है। कला और संस्कृति हमारे व्यक्तित्व को निखारती है, आत्मविश्वास बढ़ाती है और हमें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। मैं बच्चों को शुभकामनाएं देता हूँ और शिक्षकों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इन प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया है।” इस अवसर पर कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा की “आज के इस उत्सव ने बच्चों की रचनात्मकता को नए आयाम दिए हैं। मंच के माध्यम से बच्चों की कला को पहचान मिल रही है, यह भविष्य में उनके आत्मविश्वास और विकास की मजबूत नींव बनेगी। नगर निगम हर संभव सहयोग करता रहेगा ताकि ऐसे आयोजन लगातार होते रहें।” इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, सुशील गर्ग, दिनेश वैष्णव, नवीन जायसवाल और राजेंद्र राजपूत की भी उपस्थिति रही। शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व का अनुभव किया। कला उत्सव न केवल प्रतियोगिता का मंच बना, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल भी साबित हुई। 29 अगस्त / मित्तल