कोरबा (ईएमएस) युवा गणेश उत्सव समिति, आर.पी. नगर, कोरबा ने इस वर्ष विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला तय की है। इन्हीं कड़ी में 1 सितम्बर, रविवार की रात्रि 8 बजे से दशहरा मैदान, फेस-1, आर.पी. नगर में भव्य जागरण का आयोजन होगा। इस जागरण में रायगढ़ के प्रसिद्ध युवा भजन गायक महेश साहू अपनी मधुर स्वर लहरियों से वातावरण को भक्ति भाव से सराबोर करेंगे। उनकी सुमधुर आवाज़ और भक्ति गीतों की अनोखी प्रस्तुति से श्रद्धालु पूरी रात भगवान गणेश की महिमा में डूबे रहेंगे। आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और भक्तों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। समिति का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु को ऐसा अनुभव मिले मानो वे सीधे भगवान गणेश के दरबार में उपस्थित हों। युवा गणेश उत्सव समिति ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार व मित्रों सहित इस भव्य जागरण में सम्मिलित होकर भगवान गणेश की आराधना करें और आशीर्वाद प्राप्त करें। 29 अगस्त / मित्तल