29-Aug-2025
...


* शिक्षक ने अनुपयोगी सामानों का पाठ्यक्रम सामाग्री के रुप में किया उपयोग कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में संचालित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा के शिक्षक (व्याख्याता) संतोष कुमार चौरसिया का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है। संतोष कुमार चौरसिया, अपने विद्यार्थियों के लिए विज्ञान को रोचक बनाकर उन्हें शिक्षित करने, छोटे- छोटे घरेलू अवशेष, कूड़े और बचे हुए सामाग्रियों से टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) के जरिए पढ़ाते हैं। इससे विद्यार्थियों का समग्र मानसिक विकास के साथ ही उनमें विज्ञान के प्रति रुचि भी पैदा होती है। इस उपलब्धिपूर्ण कार्य के लिए उनका चयन इस बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रजत पदक से सम्मानित करेंगी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार ‘की ओर से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की सूची जारी की गई है। इसमें पीएमश्री नवोदय विद्यालय सलोरा में पदस्थ रसायन विज्ञान के व्याख्यता संतोष कुमार चौरसिया का भी चयन किया गया है। शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने जा रहे संतोष कुमार चौरसिया कोरोना काल के समय पीएम विद्या चैनल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते थे। इसके अलावा विज्ञान शिक्षकों को विद्यार्थियों को रोचक शिक्षा के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त शिक्षा के क्षेत्र में कई अन्य नवाचारी उपब्धियां उनके नाम शामिल हैं। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, कोरबा की प्राचार्य श्रीमती पीआर शंकरी ने कहा कि यह अवार्ड, विद्यालय, जिला और पूरे राज्य के लिए गौरव का विषय है, जो विद्यार्थियों की हमारे एक प्रतिभाशाली शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया सारे पड़ाव सफलता पूर्वक पार कर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित हुए। निश्चित तौर पर श्री चौरसिया देशभर के शिक्षकों के लिए प्रेरक मिसाल साबित हुए। कुल 20 बिंदुओं की कठिन कसौटी में खुद को खरा साबित करने वाले छत्तीसगढ़ समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से 45 शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा कोरबा के रसायन शिक्षक/ व्याख्याता संतोष कुमार चौरसिया के अलावा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से शासकीय मिडिल स्कूल हनोदा की शिक्षिका डॉ प्रज्ञा सिंह भी शामिल हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार की ओर से चयनित शिक्षकों की सूची के साथ पुरस्कार समारोह का कार्यक्रम एवं आमंत्रण भेजा गया है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की लिस्ट जारी की है। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के डायरेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जारी दिशा निर्देश में बताया गया है कि चयनित शिक्षकों को पुरस्कार के साथ एक योग्यता प्रमाण पत्र, 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक प्रदान किया जाएगा। समारोह में शामिल होने वाले शिक्षकों के आवास और भोजन की व्यवस्था होटल ‘द अशोक’, 50-बी, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में 3 सितंबर की दोपहर से 6 सितंबर को सुबह तक के लिए की गई है। 3 सितंबर को शाम 5 बजे होटल अशोक, नई दिल्ली में एक संक्षिप्त बैठक आयोजित की जाएगी। शिक्षकों को दिल्ली आगमन की योजना इसी अनुसार निर्धारित करने कहा गया है। चुने गए शिक्षकों से यह भी कहा गया है कि इस आयोजन के संबंध में समय-समय पर किसी भी अपडेट के लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल का अवलोकन करते रहें। 29 अगस्त / मित्तल