खेल
30-Aug-2025
...


पेरिस (ईएमएस)। भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (बीडब्ल्यूएफ) 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार के साथ ही बाहर हो गयीं हैं। इससे भारत की पदक जीतने की उम्मीदें टूट गयी हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु को इंडोनेशिया की कुसुमा वर्दानी ने चार घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 14-21, 21-13, 16-21 से हराया। सिंधु इस मैच की शुरुआत से ही दबाव में रही। शुरुआत में स्कोर 6-6 से बराबर था पर इसके बाद वर्दानी ने आक्रामक रुख अपना कर 11-7 की बढ़त हासिल कर ली। ऐसे में पहला गेम सिंधु 21-14 से हार गयीं। वहीं दूसरे सेट में सिंधु ने लय हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन कर 21-13 से जीत दर्ज की की, इसके बाद तीसरे और निर्णायक सेट में सिंधु फिर पीछे हो गयी और वर्दानी ने 16-21 से मुकाबला जीत लिया। सिंधु का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। गत नौ टूर्नामेंटों में वह दूसरे दौर में ही बाहर हुई हैं। पेरिस ओलंपिक में भी सिंधु को निराशा मिली थी। सिंधु की खराब फॉर्म से महिला एकल मैचों में भारत की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं मिश्रित युगल में एक अन्य मुकाबले में भारत की तनिषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गयीं। अब पुरुष युगल में भारत को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से ही उम्मीदें हैं। गिरजा/ईएमएस 30 अगस्त 2025