नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 एकदिवसीय विश्वकप खेलना चाहिये। रैना के अनुसार टीम को विश्वकप में रोहित और विराट जैसी अनुभवी खिलाड़ियों की जरुरत है। रैना ने कहा कि जिस प्रकार दोनो ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर जीत दिलायी। वैसा ही ये दोनो विश्वकप में भी कर सकते हैं। रैना के अनुसार विश्वकप में भी रोहित ही कप्तानी करें। रोहित ने अभी तक 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीता है, उनकी कप्तानी में टीम 2023 विश्वकप में फाइनल तक पहुंची थी पर उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं विराट 2011 वर्ल्ड विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। रोहित अभी 38 जबकि कोहली 36 साल के हैं। दोनों ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रैना ने कहा, रोहित और विराट कोहली दोनों के पास काफी अनुभव है। रोहित का पता है कि वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। वह इसके लिए अभ्यास भी कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि 2027 का एक विश्वकप भी खेलेंगे। हालांकि सारी चीजें चयनकर्ताओं पर निर्भर करती हैं कि वे कैसी टीम बना रहे हैं। अगर मैं चयनकर्ता होता दोनों को अवसर देता, रोहित कप्तान रहते और कोहली भी खेलते। कोहली ने 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीता है। रोहित को भी एक जीतना चाहिए। उनके पास बहुत अनभव है। फिर उनके पास सबकुछ होगा। आईपीएल से लेकर टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और और एकदिवसीय विश्व कप। मुझे लगता है कि उन्हें एक और अवसर मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें अवसर मिलेगा। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसर इन दोनो एकदिवसीय विश्वकप के लिए टीम में जगह मिलने की कम ही संभावना है। ये भी कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इन्हें बाहर किया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 31 अगस्त 2025