कोरबा (ईएमएस) कोरबा हसदेव बांगो बांध में अभी 88.99 प्रतिशत पानी का भराव है। सिंचाई के लिए पानी देने बांध के नीचे बने हाइडल पावर प्लांट को लगातार 72 घंटे चलाया जा रहा है। इससे 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसकी वजह से अगस्त में गेट खोलने की नौबत नहीं आई है। बांध का जलस्तर शनिवार को 357.80 मीटर दर्ज किया गया। बांध की क्षमता 359.66 मीटर है। बांध की सिंचाई क्षमता 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर है। अभी दोनों नहरों में सिंचाई के लिए 6770 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में पर्याप्त पानी होने से सिंचाई के लिए भी पानी की कमी नहीं होगी। अधिक बारिश होने पर हर साल अगस्त में गेट खोलने लने की नौबत आती थी। हाइडल पावर प्लांट बांध के नीचे किनारे में बना है। यहां 40-40 मेगावाट की तीन इकाइयां संचालित हैं। 31 अगस्त / मित्तल