रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के प्रतीक माने जाने वाले बूढ़ा तालाब की चौपाटी पर एक बार फिर दुकानें खुलने लगी थीं। इसकी शिकायत पर रविवार सुबह महापौर मीनल चौबे मौके पर निरीक्षण करने पहुंचीं। दुकानें चालू देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तीनों दुकानों को तत्काल सील करने का निर्देश दिया। महापौर ने सबसे पहले चौपाटी पर आने वाले लोगों को रोकने वाले गार्ड और ठेकेदार को चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना पार्किंग सुविधा के किसी भी व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जा सकती। दुकानदारों की ओर से पर्यटन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलने की दलील को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि “निगम क्षेत्र में आने के कारण नगर निगम के नियमों का पालन अनिवार्य है।” मीडिया से चर्चा में महापौर मीनल चौबे ने कहा, “हमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि चौपाटी की दुकानें फिर से खुल गई हैं। आज निरीक्षण करने आए और देखा कि बिना निगम की अनुमति के दुकानें संचालित की जा रही हैं। निगम के पास इनके पास कोई NOC नहीं है। जनता जो नहीं चाहेगी, वह हम नहीं होने देंगे। सामने स्कूल है, वहां पार्किंग संभव ही नहीं है। महापौर ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में बूढ़ा तालाब में चौपाटी खोली गई थी, जिसका वे लगातार विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम हमेशा इस तरह के व्यावसायिकरण का विरोध करते आए हैं और आगे भी करेंगे। जो जनता चाहेगी, वही बूढ़ा तालाब में होगा। दुकान मालिकों का कहना है कि उन्हें पर्यटन विभाग से अनुमति मिली है। लेकिन महापौर ने साफ कर दिया कि निगम क्षेत्र में आने के कारण पार्किंग नियमों का पालन किए बिना कोई भी व्यावसायिक गतिविधि मान्य नहीं होगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 अगस्त 2025