- माफी मांगने पर छोड़ा, लाहोरी बल्डे पर मिला वाहन शाजापुर (ईएमएस)। बेरछा रोड स्थित लाहौरी बल्ड़े पर शनिवार शाम को एक वाहन खड़ा देखकर एसपी के गनमैन ने चालक से पूछताछ की तो वह गनमैन के साथ गाली-गलौच करने लगा। हालांकि जिस कंपनी का वाहन चालक था उस कंपनी के अधिकारी ने माफी मांगी। इस पर चालक को छोड़ दिया गया। दरअसल एसपी यशपालसिंह राजपूत अपने वाहन से शाजापुर आ रहे थे। इसी दौरान वाहन खड़ा हुआ देखकर उन्होंने गनमैन से पूछताछ करने को कहा। पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने गाली-गलौच की। एसपी ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को उक्त वाहन और चालक को थाने पर लाने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने चालक का मेडिकल कराया। चालक ने शराब पी रखी थी। चालक और जिस कंपनी का वाहन था उन्होंने माफी मांगी तब जाकर दोनों को बिना कार्रवाई के छोड़ा गया। इस मामले में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि लाहोरी बल्डे पर वाहन खड़ा देख उसके चालक से पूछताछ की तो वह गनमैन के साथ गाली-गलौच करने लगा। वाहन चालक समझा वसूली के लिए कोई पुलिसकर्मी आया है। गनमैन के साथ अभद्रता करने पर चालक का मेडिकल कराया गया और वाहन को कोतवाली थाने पर लाया गया। कंपनी के मैनेजर के माफी मांगने पर दोनों को छोड़ दिया गया। ईएमएस / 31/08/2025