हजारीबाग(ईएमएस)।ईद मिलाद-उन-नवी पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से हजारीबाग झंडा चौक में पुलिस बल द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस अभ्यास में दर्जनों पुलिसकर्मी और फोर्स शामिल हुए। मॉक ड्रिल का नेतृत्व हजारीबाग एएसपी अमित कुमार प्रशिक्षु आईएएस आंनद शर्मा ने किया।मॉक ड्रिल में दंगा नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, और अफवाहों पर नियंत्रण की रणनीतियों का अभ्यास किया गया। पुलिस बल को आंसू गैस के गोले, दंगाइयों की पहचान के लिए रंगीन पानी के छिड़काव, और तेज प्रतिक्रिया दल की तैनाती की जानकारी दी गयी।यह अभ्यास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तत्परता को दर्शाता है।एएसपी और प्रशिक्षु आईएएस ने बताया मॉक ड्रिल के माध्यम से यह जता दिया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयार है। कर्मवीर सिंह/03सितंबर/25