मनोरंजन
01-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इन तस्वीरों में माधुरी ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसका चौड़ा बॉर्डर उनके लुक को और भी खास बना रहा है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पर्पल स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। गले में खूबसूरत नेकलेस और हाथों में गोल्डन कंगन उनके लुक की शान बढ़ा रहे हैं। खुले बाल और हल्की मुस्कान के साथ उनका सादगी भरा अंदाज देखते ही बन रहा है। माधुरी ने तीन तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है। पहली तस्वीर में वह बालों को कान के पीछे करते नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में वह बालों को संवारते हुए पोज देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा – “थोड़ा पर्पल कलर, थोड़ा चमक-दमक और बारिश का हल्का स्पर्श।” तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ की। किसी ने उन्हें “ब्यूटीफुल” कहा तो किसी ने “देसी क्वीन।” एक यूजर ने तो उन्हें “परम सुंदरी” कहकर संबोधित किया, जबकि दूसरे ने लिखा – “नेचुरल ब्यूटी क्वीन।” इससे पहले भी माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह संजू राठौड़ के ट्रेंडिंग गाने ‘शेकी-शेकी’ पर डांस करती नजर आई थीं। उस वीडियो में उन्होंने बेबी पिंक रंग की साड़ी पहन रखी थी और गाने के बोलों पर अपने शानदार एक्सप्रेशन देते हुए हुक स्टेप्स किए थे। उस वीडियो को भी फैंस ने खूब सराहा था। माधुरी दीक्षित का यह नया पर्पल साड़ी लुक एक बार फिर साबित करता है कि उम्र चाहे जो भी हो, उनकी खूबसूरती और आकर्षण बरकरार है। बता दें कि बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित भले ही बड़े पर्दे पर कम दिखाई देती हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने चाहने वालों से हमेशा जुड़ी रहती हैं। सुदामा/ईएमएस 01 सितंबर 2025