मुंबई (ईएमएस)। है। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के 1 मिनट के टीजर में कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है। टीजर की शुरुआत वरुण धवन के मस्तीभरे अंदाज से होती है, जहां वे बाहुबली लुक में दिखाई देते हैं और मजाकिया अंदाज में पूछते हैं – “मैं बाहुबली लग रहा हूं ना?” इस पर जवाब मिलता है – “रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है!” इसके बाद पुराना गाना ‘तुझे लागे ना नजरियां’ बजता है और रोहित सराफ का स्टाइलिश एंट्री सीन दिखाया जाता है। वहीं, जान्हवी कपूर की झलक भी रोमांटिक अंदाज में नज़र आती है। टीजर के अंत में वरुण और जान्हवी की केमिस्ट्री स्क्रीन पर छा जाती है, जो फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा देती है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वरुण और जान्हवी इससे पहले 2023 में आई फिल्म ‘बवाल’ में साथ नजर आए थे, और अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी रोमांस और कॉमेडी का नया रंग भरने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट पर पहले कई बार बदलाव किए गए थे, लेकिन अब मेकर्स ने इसे पक्का कर दिया है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ इस साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से टक्कर लेगी। सुदामा/ईएमएस 01 सितंबर 2025