सुकमा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारी बारिश के चलते तेलावर्ती गांव में एक युवक शिप्रा नदी किनारे फंस गया था। उसे लगभग 24 घंटे बाद प्रशासन और सुरक्षा बलों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। जानकारी के अनुसार, पहले युवक को मोटरबोट से रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया, लेकिन नदी में मौजूद चट्टान और पत्थरों के कारण यह प्रयास असफल रहा। इसके बाद प्रशासन ने हेलीकॉप्टर का सहारा लेकर युवक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मौके पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद रही। बस्तर संभाग में इन दिनों लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हुआ है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के कई गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। प्रशासन की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं और डूब क्षेत्रों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 सितंबर 2025