क्षेत्रीय
01-Sep-2025
...


कटनी (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं नगर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगरीय एवं उपनगरीय वार्डो के विभिन्न मार्गो , डिवाइडर तथा नाले-नालियों की सफाई का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। डिवाइडरों पर जमी धूल-मिट्टी, खरपतवार एवं कचरे को हटाकर उन्हें स्वच्छ करने के साथ ही वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नालों-नालियों की विशेष सफाई की जा रही है, ताकि जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी नें बताया कि नगर की दैनिक सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रैन बसेरा आश्रय स्थल, लखेरा खेरमाई मंदिर परिसर, बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित बजरिया मुख्य एवं अन्य मार्ग, बस स्टैंड परिसर, आडिटोरियम, मैकेनिक लाइन, सागर पुलिया, बैडमिंटन हॉल के सामने, दुर्गा चौक मुख्य मार्ग , मिशन चौक से थाना तिराहा होते हुए सुभाष चौक एवं स्टेशन मुख्य मार्ग, शंकर टाकीज रोड, गोल बाजार, झंडा बाजार सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मुख्य मार्गो की सफाई का कार्य किया गया। धार्मिक स्थलों के आसपास की गई विशेष सफाई वर्तमान पर्वो एवं सुचारू सफाई व्यवस्था के चलते नगर के विभिन्न स्थलों में विराजे गणेश भगवान के पंडालों एवं विभिन्न मंदिरों एवं देवालयों के आसपास सहित पहुंच मार्गो की विशेष साफ सफाई के साथ साथ गणेश विसर्जन स्थलों के चिन्हित घाटों, पर्युषण पर्व के चलते जैन मंदिरों के आसपास एवं ईद पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों की विभिन्न मस्जिदों के आसपास विशेष साफ-सफाई का कार्य किया गया। वहीं नगर के विभिन्न मंदिरों से निकलनें वाली पूजन सामग्री के निस्तारण की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पूजन सामग्री संग्रहण हेतु चलाये जा रहे विशेष वाहन के माध्यम से पूजन समग्री संग्रहण किये जानें का कार्य भी निरंतर जारी रहा। इन नाले नालियों की कराई गई सफाई सुगम जल निकासी की दृष्टि से जगमोहन दास वार्ड की विभिन्न नालियों, कावस जी वार्ड स्थित गढड्ा टोला, खेरमाता मंदिर, के पीछे एवं अन्य स्थलों, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित बंटू भैया के घर के पीछे स्थित नाली सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई कराई जाकर शिल्ट एवं अपशिष्ट का उठाव कार्य किया गया। .../ 1‎ सितम्बर /2025