01-Sep-2025
...


मंत्रीसिंह वैष्‍णोदेवी यात्रा समिति द्वारा आयोजित सम्‍मान समारोह में हुए शामिल जबलपुर, (ईएमएस)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मानस भवन में मां वैष्‍णोदेवी यात्रा समिति द्वारा आयोजित सम्‍मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि समाज जब किसी कार्य को महत्‍वपूर्ण मानता है और उसका अभिनंदन करना चाहता है, ऐसे में संतजनों के आ‍शीर्वाद से वह कार्य सफल हो जाता है। उन्‍होंने कहा कि वैष्‍णोदेवी कार्यकर्ताओं को कार्य करते हुए वर्षों से जानते हैं। वे अपने परिवार की तरह अन्‍य श्रद्धालुओं को भी मां वैष्‍णोदेवी के दर्शन कराते हैं। इस बार 1700 लोगों को दर्शन कराने ले गये। लेकिन उस समय कुछ परिस्थितियां विपरीत थीं। ऐसे में उनके एक फोन से रेल मंत्रीअश्विनी वैष्‍णव का सहयोग मिला और मां के आशीर्वाद तथा सभी के शुभेच्‍छा से वैष्‍णोदेवी यात्रा सफल रही। सभी सकुशल वापस आए। उन्‍होंने इस यात्रा में रेल मंत्री के सहयोग के लिए आभार भी व्‍यक्‍त किया। सम्‍मान समारोह में साधू संत, महापौरजगत बहादुर सिंह अन्‍नू, विधायकअभिलाष पांडे, नगर निगम अध्‍यक्षरिकुंज विज, भाजपा नगर अध्‍यक्षरत्‍नेश सोनकर, ग्रामीण अध्‍यक्षराजकुमार पटेल,रानू तिवारी,सोनू बचवानी सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे। सुनील साहू / शहबाज / 01 सितबंर 2025/ 09.00