01-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर में सरकार की ओर से प्रकरणों की पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता एवं गवर्नमेंट एडवोकेट्स की नई टीम की घोषणा नहीं हो पाई इसके बाद मौजूदा टीम के कार्यकाल को दूसरी मर्तबा एक माह के लिए बढ़ा दिया गया। बता दें कि इस टीम का कार्यकाल गत 31 जुलाई को ही समाप्त हो रहा था लेकिन तब एक माह के लिए बढ़ा दिया गया था। यह अवधि कल पूरी हो रही थी। इस दौरान नई सूची आने का इंतजार किया जा रहा था लेकिन कल शाम मप्र के विधि एवं विधाई कार्य विभाग काशिव मुकेश कुमार द्वारा जारी आदेश से इंदौर सहित महाधिवक्ता कार्यालय की जबलपुर, ग्वालियर एवं नईदिल्ली की मौजूदा टीम का कार्यकाल पुनः एक माह के लिए बढ़ा दिया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान में हाई कोर्ट इंदौर बेंच में तीन अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं तीन उप महाधिवक्ता के अलावा 29 शासकीय अधिवक्ता एवं छह उप शासकीय अधिवक्ता नियुक्त हैं। आनन्द पुरोहित/ 01 सितंबर 2025