इन्दौर (ईएमएस) गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी को करोड़ों के लेन-देन के विवाद में करीब दो माह पहले 2 जून को यूपी के कुछ व्यापारियों ने सड़क पर घेरकर उसकी पिटाई कर दी थी। मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का था। घटना के बाद किशोर वाधवानी ने पुलिस को लिखित शिकायत के कोर्ट में इस मामले को लेकर एक परिवाद भी दायर किया था जिस पर कोर्ट ने 30 जुलाई को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर 6 अगस्त को कोर्ट के अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद कोर्ट ने किशोर वाधवानी के साथ सड़क पर हुए इस मारपीट मामले में सौरभ पिता रामेश्वर प्रसाद सिंघल निवासी हटिया कानपुर, महेश पिता शिववली गुप्ता निवासी मूलगंज, धुव पिता शंकरलाल अवस्थी निवासी लखनपुर, शिवकुमार पिता रामकैलाश गुप्ता निवासी न्यू अग्रवाल नगर सपना संगीता के खिलाफ मारपीट करने और जबरन अपने साथ ले जाने की धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आनन्द पुरोहित/ 01 सितंबर 2025