पटना (ईएमएस)। भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने 32 साल की हो गईं। उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया, जिस पर भोजपुरी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों और सहकर्मियों ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से दिल से बधाई दी। अभिनेत्री निधि झा ने अक्षरा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें अपूर्वा शेट्टी का हैप्पी बर्थडे टू यू गाना बैकग्राउंड में चल रहा था। निधि ने उन्हें स्वीटहार्ट कहकर संबोधित किया। वहीं काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अक्षरा की तस्वीर पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अभिनेत्री मोनालिसा ने अक्षरा की एक हालिया तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें मेरी अक्षरा सिंह कहा। भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्री में शुमार आम्रपाली दुबे ने अक्षरा की ग्रीन साड़ी में एक तस्वीर शेयर की और उनके लिए हमेशा खुश रहो की कामना की। भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक पुरानी फिल्म का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दोनों साइकिल पर बैठे हुए थे। उन्होंने अक्षरा को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वहीं विक्रांत सिंह राजपूत ने अक्षरा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके लिखा, हमेशा चमकते रहो, मुस्कराते रहो और धमाल मचाते रहो। उन्होंने अक्षरा पर महादेव का आशीर्वाद भी मांगा। अंशुमन सिंह राजपूत ने भी अक्षरा के साथ साइकिल वाला वीडियो शेयर किया और उनके लिए खुशी, स्वास्थ्य और सफलता की कामना की। आशीष/ईएमएस 02 सितंबर 2025