मुंबई (ईएमएस)। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का खाता भी सिंगल डिजिट से खुला है। लेकिन इस बीच फिल्म के हीरो और हीरोइन की सैलरी चर्चा में आ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम सुंदरी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूली है। उन्होंने 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस ली है। दूसरी तरफ, जाह्नवी कपूर की फीस सिद्धार्थ मल्होत्रा से करीब आधी । उन्होंने परम सुंदरी में सुंदरी में का किरदार निभाने के लिए लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। सपोर्टिंग कास्ट में संजय कपूर भी शामिल हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता का रोल निभाया है। उन्हें इसके लिए 50 लाख रुपये का मेहनताना मिला है। वहीं, मंजोत सिंह को लगभग 25 लाख रुपये की फीस मिली है। यह फिल्म अन्य बॉलीवुड रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों की तुलना में किफायती बजट में बनाई गई थी, लेकिन मैडॉक फिल्म्स ने यह सुनिश्चित किया कि लीड स्टार्स को मोटी फीस दी जाए। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस सिंगल डिजिट की कमाई के साथ धीमी शुरुआत की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ भारत में पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। ‘परम सुंदरी’ की कहानी परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और सुंदरी (जाह्नवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। परम दिल्ली का रहने वाला लड़का है, जबकि सुंदरी केरल की है। फिल्म के गाने ‘परदेसिया’ को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन ‘सैयारा’ की जबरदस्त सफलता की वजह से रिलीज को टाल दिया गया। यह मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसका डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है। बता दें कि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड किरदारों में हैं। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म केरल के खूबसूरत बैकड्रॉफ के बीच सेट की गई है। सुदामा/ईएमएस 02 सितंबर 2025