इन्दौर (ईएमएस) लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर वन मंडल के एसडीओ के. के. निनामा व अन्य के खिलाफ 27 लाख 86 हजार रुपए की गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह गड़बड़ी 9206 गड्डे कम खोदने के साथ ही वृक्षारोपण करने, सीमेंट पोल खरीदने के साथ ही तारों की जालियों खरीदी की निविदा में की गई है। लोकायुक्त एसपी डॉ. राजेश सहाय के अनुसार फरियादी शंकर नाईक ने वन मंडल इंदौर के एसडीओ निनामा की मिली भगत से वन क्षेत्र में भारी अवैध कटाई होने आदि की शिकायत करते हुए लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में आवेदन दिया था। शिकायत सत्यापन हेतु उल्लेखित बिंदुओं की जांच में जांच अधिकारी ने पाया कि वन मंडल, इंदौर ग्राम कम्पेल क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यों में जितनी राशि का भुगतान हुआ उसके अनुसार तार सीमेंट पोल क्रय नहीं किए। साथ ही चैन लिंक जाली के तार डायमीटर स्वीकृत निविदा अनुसार नहीं पाए गए। प्राकृतिक टोपोग्राफी एवं पौधारोपण की अवधि को देखते हुए पौधों की ग्रोथ परिस्थिति अनुसार नहीं हुई। यहां तक कि 9206 फर्जी गड्ढे खोद दिए यानि उक्त गड्डों का बिना खुदे भुगतान कर दिया गया। स्वीकृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित कुल 27 लाख 86 हजार 454 रूपए का अधिक भुगतान कर उक्त राशि का नुकसान शासन को पहुँचाया। एसपी डॉ. सहाय के अनुसार जांच में एसडीओ निनामा एवं वन परिक्षेत्र सहायक कम्पेल के खिलाफ प्रथमदृष्टया आपराधिक कृत्य पाया गया। जिस पर एसडीओ निनामा, कंपेल क्षेत्र के तत्कालीन वन परिक्षेत्र सहायक तथा अन्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 13 (1) ए. 13 (2) एवं भादवि की धारा 120-बी के तहत अपराध दर्ज कर जांच जारी है। आनन्द पुरोहित/ 02 सितंबर 2025