नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे टनल बंद कर दी गई है, जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार सुबह से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलभराव देखने को मिला। सबसे बड़ी परेशानी तब हुई जब द्वारका एक्सप्रेसवे टनल को बारिश के पानी की वजह से बंद करना पड़ा। इससे यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। भारी बारिश के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे टनल को बंद कर दिया गया। इस वजह से वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ा। हालांकि, वहां भी लोगों को राहत नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिना किसी स्पष्ट कारण बताए करीब 15 मिनट तक पूरा ट्रैफिक रोक दिया। इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोग परेशान हो गए। सिर्फ एक्सप्रेसवे ही नहीं, बल्कि अन्य हिस्सों में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। संगम विहार एमबी रोड पर भारी जाम लग गया। वहीं, तारा अपार्टमेंट रविदास मार्ग रोड पर भी गाड़ियां घंटों तक रेंगती रहीं। ऑफिस टाइम होने के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, सोमवार जैसी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। लेकिन 3 सितंबर को जोरदार बारिश और आंधी चलने की आशंका है। वहीं, 4 और 5 सितंबर को भी रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। बारिश के चलते दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है। इसी वजह से प्रशासन पहले ही अलर्ट पर है। मयूर विहार इलाके में राहत शिविर स्थापित किए जा चुके हैं ताकि हालात बिगड़ने पर लोगों को तुरंत सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा सके। लगातार बारिश से राजधानी की सड़कों पर जलभराव, जाम और ट्रैफिक की समस्या आम हो गई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को समय रहते इंतजाम करने चाहिए थे। वहीं, ट्रैफिक पुलिस की मनमानी से भी यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/02/ सितंबर /2025