:: बीमारियों पर लगाम कसने के लिए 24 सदस्यों वाली स्पेशल स्क्वॉड का गठन :: इंदौर (ईएमएस)। वाहक जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस वर्ष एक विशेष पहल की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि जिला मलेरिया कार्यालय को राज्य शासन से 24 कार्यकर्ताओं का एक एडिशनल स्क्वॉड प्राप्त हुआ है। इस टीम का मुख्य कार्य जिले भर में बुखार के रोगियों की जांच और निगरानी के साथ-साथ मच्छरों के लार्वा को खोजकर नष्ट करना है। यह स्क्वॉड लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी करेगा। डॉ. हासानी ने बताया कि इंदौर जिले में पहली बार इस तरह की एंटी डेंगू/मलेरिया स्क्वॉड को मंजूरी मिली है। इससे मानव संसाधन की कमी से जूझ रहे विभाग को बड़ी राहत मिली है। यह स्क्वॉड आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से अधिकतम छह महीने के लिए नियुक्त किया गया है, जिसमें 6 महिला और 18 पुरुष सदस्य शामिल हैं। इस अवसर पर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा दुबे ने बताया कि अब तक जिले में 41 डेंगू और 8 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब यह स्पेशल स्क्वॉड तेजी से लार्वा सर्वे और उसके विनष्टीकरण का कार्य करेगी। स्पेशल स्क्वॉड टीम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी डॉ. मनीषा पण्डित, एंबेड गोदरेज से अवधेश सिंह, जिला मलेरिया कार्यालय से एम के शर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। प्रकाश/02 सितम्बर 2025