02-Sep-2025
...


:: निगम आयुक्त ने लापरवाह अधिकारियों पर जताई नाराज़गी, दिए सख्त निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा ने मानसूनी जल जमाव और आगामी अनंत चतुदर्शी चल समारोह की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले जोनल अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जाहिर की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कड़े निर्देश दिए। बैठक में सबसे पहले वर्षाकाल के दौरान शहर के जिन क्षेत्रों में जल जमाव हुआ था, उसकी समीक्षा की गई। आयुक्त ने जल निकासी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर में कहीं भी पानी न जमा हो। इसके लिए स्टॉर्म वाटर लाइन्स और चैंबर्स की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। जिन जगहों पर भारी जल जमाव होता है, वहाँ पानी के बहाव को मोड़ने (डायवर्ट) के लिए भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने अनंत चतुदर्शी पर निकलने वाले चल समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने झांकी मार्ग पर पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था करने को कहा। सुरक्षा के मद्देनज़र, उन्होंने मार्ग पर लटके हुए केबल तारों को हटाने और जर्जर इमारतों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा, आयुक्त ने वर्षाकाल के दौरान बेहतर जल निकासी और यातायात के लिए आपदा प्रबंधन टीम के कर्मचारियों की ड्यूटी सही जगहों पर लगाने की समीक्षा की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निगम मुख्यालय और जोनल कार्यालयों में होने वाली जनसुनवाई में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य हो, ताकि नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। इस बैठक में सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, उपायुक्त और जोनल अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/02 सितम्बर 2025

खबरें और भी हैं