शिवपुरी (ईएमएस)। जिले के लुकवासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात का जन्म हुआ, जिसका पीछे का सिर का हिस्सा पूरी तरह विकसित नहीं था। डॉक्टरों ने बताया कि यह स्थिति एनेन्सेफली नामक गंभीर जन्मजात विकृति है। जन्म के कुछ घंटे बाद ही शिशु की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि एनेन्सेफली में शिशु का मस्तिष्क और खोपड़ी का हिस्सा अधूरा रहता है, जिसके कारण उसका जीवित रह पाना संभव नहीं होता। विशेषज्ञों के अनुसार गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, सही पोषण और चिकित्सकीय परामर्श का पालन करने से इस तरह की जटिलताओं को काफी हद तक टाला जा सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग बच्चे को देखने पहुंच गए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। अस्पताल प्रशासन ने अपील की है कि इस मामले को किसी अफवाह या अंधविश्वास से न जोड़ा जाए, बल्कि इसे पूरी तरह चिकित्सकीय दृष्टिकोण से समझा जाए। रंजीत गुप्ता, 02 सितम्बर, 2025