- बीएल संतोष के दौरे के बाद अब नेता प्रदेश अध्यक्ष को बता रहे अपनी राजनीतिक उपलब्धियां भोपाल (ईएमएस)। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष की नियुक्ति को दो माह का समय हो चुका है । इसके बाद प्रदेश कार्यसमिति के गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई हे पहले माना जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कार्यसमिति गठन के लिए आलाकमान से हरी झंड़ी मिलने के बाद ही इसकी घोषणा करेंगे। इसके लिए खंडेलवाल दिल्ली जाकर आला नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हे। लेकिन हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय सगठन महामंत्री बीएल संतोष की दो दिवसीय भोपाल यात्रा से प्रदेश भाजपा के नेताओं को अपनी उम्मीद को पूरा करने के लिए जान सी फूंक दी । इसके बाद प्रदेश के कई वडें नेताओं के साथ ही कई ऐसे नेता जो पिछले लंबे समय से पार्टी में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है उनके सामने एक मौका सा नजर आने लगा है। इसके पीछे जो तर्क दिए जा रहे है उसमें हेमंत खंडेलवाल द्वारा अपने पदभार ग्रहण के दौरान कार्याकर्ताओं के काम के आधार पर मौका देने के बात से कई कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी के चलते अब प्रदेश के विभिन्न मोर्चाे के पदाधिकारी भी प्रदेश कार्यसमिति में जगह पाने के लिए खंडेलवाल को अपनी राजनीतिक उपलब्धियों का बखान करने में लगें है। कई मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा यह भी तर्क दिया जा रहा है कि उन्होंने मोर्चा में रहते हुए प्रदेश में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान सबसे अधिक सदस्य बनाएं यह तक कि मोर्चा के बड़े पदाधिकारी भी इस मामले में उनसे पीछे रह गए हेै। - कार्यसमिति नहीं तो निगम-मंडल में जगह मिल जाए कई कार्यकर्ताओं का मानना है कि अगर वह चुप बैठे रहे तो काफी पीछे रह जाएंगे। इसलिए प्रदेश कार्यसमिति में जगह पाने के लिए प्रयास कर रहे है। उनका मानना है कि अगर कार्यसमिति में जगह नहीं मिली तो फिर वह निगम मंडल में नियुक्ति के लिए लाबिंग करेंगे। आशीष पराशर /०२.०९.२०२५