पटना, (ईएमएस)। लंबे समय से बिहार में प्रतीक्षित चौथे चरण की शिक्षक बहाली (टीआरई- 4) को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि टीआरई- 4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच जारी कर दिया जाएगा। उनकी इस घोषणा से लाखों अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया की स्पष्ट समय-सीमा मिल गई है।हालांकि चौथे चरण की शिक्षक बहाली में कितने पदों पर नियुक्ति होगी, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। शिक्षा मंत्री ने बताया है कि जिलों से रिक्तियों का ब्योरा मंगाया गया है। कुछ जिलों से रिक्तियां प्राप्त भी हो गई हैं। जैसे ही सभी जिलों से आंकड़े मिल जाएंगे, कुल पदों की संख्या घोषित कर दी जाएगी और इसे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेजा जाएगा। इसके बाद बीपीएससी परीक्षा को लेकर के अधिसूचना जारी करेगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह भी कहा कि एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर माह से ही शुरू होगी। ज्ञात हो कि 4 सितंबर को एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बड़े आंदोलन की तैयारी की थी लेकिन सरकार ने समय रहते यह स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया तय समय पर होगी, जिससे अभ्यर्थियों को आश्वासन मिला है। वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में 2,35,000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इसके अलावे प्रधानाध्यापकों की भी बहाली हुई है। पंचायती राज व्यवस्था के तहत कार्यरत शिक्षकों को सरकारी सेवक का दर्जा दिया गया है। वर्तमान में बिहार में लगभग 5.97 लाख शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर भी अहम जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अब तक लगभग 98 हजार शिक्षकों का ऐच्छिक और 32 हजार का पारस्परिक स्थानांतरण किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अब अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है। शिक्षा विभाग ने कार्य तालिका जारी करते हुए कहा है कि इच्छुक शिक्षक 5 से 13 सितंबर 2025 तक तीन जिलों का विकल्प देंगे। इसके बाद 14 से 18 सितंबर के बीच जिला आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके आधार पर संबंधित जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति शिक्षकों की पोस्टिंग तय करेगी। हालांकि यह सुविधा उन शिक्षकों को उपलब्ध नहीं होगी, जिन्होंने पहले ही पारस्परिक स्थानांतरण लिया है। संतोष झा- ०३ सितंबर/२०२५/ईएमएस