राज्य
03-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा नशीले पदार्थ के तस्करों के साथ खड़ी रहती है। प्रदेश में जिस तरह से नशे के कारोबार में फंसे हुए लोगों का नाम लगातार कांग्रेस के लोगों और उनके परिवारों के साथ आना ही इसे सही साबित करता है। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासनकाल में ही नशे के कारोबार फला और फूला है और इस कारोबार में संलिप्त कांग्रेस के नेता होते थे। एक समय छत्तीसगढ़ नशे का नेशनल हाई-वे बन गया था। प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन में लगातार कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद श्री पांडेय ने कहा कि हमारे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अगस्त 2024 में नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय का शुभारंभ किया था जिसके बाद से लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिसके कारण ही ऐसे खुलासे हो रहे है जिनके रिश्ते कांग्रेस के साथ है। नशा मुक्त भारत का संकल्प समृद्ध, सुरक्षित और वैभवशाली भारत के संकल्प के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 सितंबर 2025