पटना, (ईएमएस)। बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है जिससे लोगों के बीच भय का माहौल है। हाल ही में दरभंगा में बीपीएससी के एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या की गयी थी। अब मंगलवार की शाम पटना में एक शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। घटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के सिगरामपुर गांव की है। मृतक शिक्षक का नाम रामचंद्र प्रसाद उर्फ गुरुजी (55) है। बताया जा रहा है कि रामचंद्र प्रसाद कोचिंग का संचालन करते थे। हर रोज की तरह मंगलवार की शाम 7 बजे वे अशरफपुर डेयरी में दूध देने के लिए गए थे। वापस लौटने के दौरान सिंगरामपुर गांव के खंदा में घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी। बताया गया है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनपर करीब 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 से 4 गोली उनके सीने में लगी। उधर गोली की आवाज सुनते ही लोग वहां पहुंचे। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया और मामले की जाँच कर रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि शिक्षक की हत्या क्यों की गयी ? वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। - प्रभारी हेडमास्टर की हुई थी हत्या 28 अगस्त की शाम दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के उजान गांव में सरकारी स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक शिक्षक राजेश कुमार ठाकुर दो साल पहले बीपीएससी टीआरई-1 के तहत चयनित हुए थे। वे अपने स्कूल से प्रखंड कार्यालय के लिए निकले थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। संतोष झा- ०३ सितंबर/२०२५/ईएमएस