रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस लाइन में तैनात प्रधान आरक्षक राम आसरा पोरते, जो वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे, ने पुलिस लाइन परिसर में सामुदायिक भवन के पास फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग, बल्कि उनके परिवार और परिजनों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। यह घटना बुधवार सुबह की है, जब पुलिस लाइन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक भवन के पास राम आसरा का शव फंदे पर लटकता हुआ देखा। इसके तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर उत्पीड़न को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)03 सितंबर 2025