राज्य
03-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) ग्वालियर में सम्पन्न 9वीं राज्य स्तरीय ताइरक्वांडो चैंपियनशिप में इंदौर ताइक्वांडो डेवलपमेंट एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते बालक वर्ग में प्रथम प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप भी अपने नाम करने के साथ पांच स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य पदक जीते। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी सार्थक दलवे, रौनक नवले, हर्षित गंगवान, सिद्धार्थ तोलानी, खुशी काग है वहीं रजत पदक दिव्य चौधरी, नमन पाटिल, अनुकृति पाटीदार ने जीते। कांस्य पदक हिमांक कदम, और मिष्ठी आर्य ने अपने नाम किया। टीम कोच मनीष जोशी व इतीशा जीनवाल के साथ चैम्पियनशिप में इंदौर के सनी भंडारी व पूजा राठौर निर्णायक थे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत महंत, सचिव विकास सिमरैया व सभी पदाधिकारी ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं। आनन्द पुरोहित/ 03 सितंबर 2025