राज्य
03-Sep-2025


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के शासकीय उद्यान फलबाग और शासकीय उद्यान रेसीडेंसी में साल 2025-26 के लिए अमरूद की फसल (फलबहार) की बिक्री के लिए मुहरबंद लिफाफे में निविदाएं (टेंडर) मंगाई गई हैं। इच्छुक खरीदार और व्यापारी 16 सितंबर 2025 तक अपनी निविदाएं जमा कर सकते हैं। उप संचालक उद्यान के अनुसार, निविदा प्रपत्र शासकीय उद्यान फलबाग, एबी रोड, इंदौर स्थित कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 100 रुपये नकद जमा करके खरीदे जा सकते हैं। निविदा प्रपत्र खरीदने की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2025 को सुबह 11 बजे तक है। भरा हुआ और मुहरबंद निविदा लिफाफा, जिसमें उप संचालक उद्यान, जिला इंदौर के नाम पर 10,000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी शामिल होगा, उसे 16 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय के बॉक्स में डाला जा सकता है। उसी दिन दोपहर 3 बजे सभी निविदाकर्ताओं की उपस्थिति में निविदाएं खोली जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक व्यक्ति उद्यान विकास अधिकारी या उप संचालक उद्यान कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/03 सितम्बर 2025