04-Sep-2025
...


खैरागढ़(ईएमएस)। शहर के जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज गुरुवार सुबह उस समय सनसनी का केंद्र बन गया, जब रूम नंबर 306 में 27 वर्षीय युवक का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान रायपुर के सीतानगर वार्ड क्रमांक 3 निवासी करण पाल (पिता डोमन पाल) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, करण पाल ने 30 अगस्त को लॉज में कमरा बुक कराया था और बताया था कि वह घूमने आया है। 1 सितंबर को आखिरी बार उसे कमरे से बाहर निकलते देखा गया था। इसके बाद से कमरा बंद रहा। बुधवार देर रात जब मैनेजर ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। गुरुवार सुबह दरवाजा तोड़ा गया तो युवक का शव बाथरूम में लटका मिला। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कमरे से न तो बैग, न कपड़े और न ही कोई निजी सामान मिला। केवल एक पुराना कीपैड मोबाइल ही पुलिस को बरामद हुआ है। इससे युवक की मौजूदगी और उसके इरादों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हत्या या साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस युवक की कॉल डिटेल और पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)04 सितंबर 2025