गरियाबंद(ईएमएस)। जिले के ओडिशा सीमा से लगे देवभोग और अमलीपदर अंचल में यूरिया खाद की कालाबाजारी की शिकायतों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। कृषि उपसंचालक चंदन राय की अगुवाई में टीम ने धुर्वागुडी स्थित राजेंद्र खाद भंडारण में छापा मारा और 266 रुपए की यूरिया 900 रुपए में बेचने वाली 525 बोरी जब्त की। दुकान को सात दिनों के लिए निलंबित किया गया और संचालक को नोटिस थमाया गया। कृषि उपसंचालक ने चेतावनी दी कि नोटिस का संतोषजनक जवाब तीन दिनों में न आने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा, टीम ने मेसर्स सिद्धि विनायक कृषि केंद्र गोहरापदर और अन्य दुकानों का निरीक्षण किया, जहां भी अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ दुकानों ने अघोषित परिसर में उर्वरक भंडारण, मूल्य सूची न लगाना, नगद और उधार का अभिलेख न रखना, और फॉर्म-एम व अभिलेखों का सही रखरखाव न करना जैसी शर्तों का उल्लंघन किया। टीम ने इन उल्लंघनों के लिए भी उचित कार्रवाई की है।