- कोयला लदा ट्रेलर बना मौत का कारण - सड़क हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत, माता-पिता गंभीर रूप से घायल सिंगरौली(ईएमएस)। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा सरई टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब परिवार बाइक से नौगई ससुराल से बरगवां लौट रहा था। तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रेलर वाहन ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हादसे के बाद बवाल घटना के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि माता-पिता सड़क पर दर्द से तड़पते रहे। इस मार्मिक दृश्य को देखकर स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो उठे। गुस्साए परिजनों ने मृतक बच्चे के शव को सड़क पर रखकर रीवा-सिंगरौली मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान भारी भीड़ जुट गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ट्रेलर चालक फरार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाह ट्रेलर चालक की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। रिपोर्ट आर एन पाण्डेय