04-Sep-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। तोरवा थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम शहर के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में लंबे समय से असामाजिक गतिविधियां चल रही थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 6 युवतियों और सेंटर संचालक को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कोतवाली सीएसपी (आईपीएस) गगन कुमार के नेतृत्व में टीम ने पुख्ता जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की। रेड के दौरान पुलिस को सेंटर से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली हैं। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि यहाँ देह व्यापार का धंधा चल रहा था या नहीं। फिलहाल सेंटर के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 04 सितंबर 2025