बुरहानपुर (ईएमएस)। दाऊदी बोहरा समाज ने पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश के अवसर पर नजमपुरा स्थित नजमी मस्जिद बोहरा जमात खाने से मिलादुन्नबी का जुलुस निकला गया जिसमें धार्मिक ध्वज के साथ ही तिरंगा भी शान के साथ फहराया गया। अंजुमन जाकवी जमात कमेटी के कोडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बातया की शहर आमिल हैदर भाई साहब जमाली, सहायक शहर आमिल युसूफ भाई साहब जमाली की सदारात एवं विशेष अथिति मोहम्मदी मारकज आमिल डॉ. मुस्तुफा भाई साहब की उपस्थिति में नजमी मस्जिद दाऊदपूरा से जुलुस का सुबह आगाज़ हुआ जो रोशन चौक इक़बाल चौक गांधी चौक फावारा चौक होते हुए बाई साहब की हवेली पहुंचकर समाप्त हुआ इस धार्मिक जुलूस में शहर आमिल हैदर भाई साहब जामली ने इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद देते हुए देश की अमन खुशहाली और तरक्की की दुआएं की उन्होने कहा की हमारे पैगंबर साहब का फरमान हैं की जिस देश मे रहो उसके प्रति हमेशा वफादार रहे हमें इस मुल्क की आन बान शान को बनाये रखना हैं। इस अवसर पर समाज के शेख अब्दुल हुसैन जीनवाला, शेख कय्यूम भाई सुरूरी, जफ़र खान बहादुर, मंसूर सेवक, हुज़ेफा मुलायम वाला, मोहम्मद मर्चेंट,शकील खान बहादुर, सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज जन शामिल हुए, पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर बोहरा समाज की ओर से गुरुवार को जुलूस का आयोजन किया गया वहीं अब शुक्रवार को मुस्लिम समाज भी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर लोहार मंडी स्थित मदरसा अशरफिया से एक विशाल जुलूस का आयोजन करेगा जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर हिंदुस्तानी मस्जिद प्रांगण में समाप्त होगा! .../ 4 सितम्बर /2025