क्षेत्रीय
06-Sep-2025
...


- बाद में लाश को पानी के गड्डे में फेंक दिया भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बागसेवनिया क्षेत्र में दो दिन पहले सदिंग्ध हालत में मिली अधेड़ की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी हत्या के आरोप में पास ही रहने वाले एक रेलवे कर्मचारी को हिरासत में लिया है। जॉच में सामने आया है की आरोपी ने सिर पर मोगरी मारकर उसकी हत्या की और फिर लाश को पानी के गड्डे में फेंक दिया था। जिससे उसकी मौत पानी में डूबने से होना प्रतीत हो। लेकिन पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात साफ होने के बाद आरोपी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को सूचना मिलने पर 50 वर्षीय कमल नेपाली की लाश रेलवे कॉलोनी बागसेवनिया में सड़क पर गड्डे में बरामद की गई थी। शुरुआती में लगा की उसकी मौत डूबने से हुई है। पीएम रिपोर्ट में सामने आया की उसके सिर पर चोट के निशान है। पीएम रिर्पेाट के आधार पर पुलिस ने जॉच शुरु की जिसमें सामने आया की जहां अधेड़ का शव मिला है, उसके पास ही रेलवे कर्मचारी ओमप्रकाश शर्मा रहता है। मृतक कमल नेपाली की पत्नी ने पुलिस को बताया की कमल और ओमप्रकाश साथ में रहते थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने ओमप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने हत्या का राजफाश कर दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी 60 साल के ओमप्रकाश शर्मा ने शादी नहीं की है, और वह काफी गुस्सैल स्वभाव का है, और किसी भी बात पर हर किसी से झगड़ा कर लेता था। घटना वाले दिन शराब के नशे में उसकी कमल नेपाली से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आये ओमप्रकाश ने लकड़ी की मोगरी से मृतक के सिर पर पूरी ताकर से लगातार कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में आरोपी ने उसकी लाश को अपने घर के नीचे पानी के गड्डे में फेंक दिया था।