क्षेत्रीय
04-Sep-2025
...


गुना (ईएमएस) । जिले में एक दर्दनाक सडक़ हादसे ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया। सुकेट नदी के पास गोपीसागर डेम के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में राघौगढ़ निवासी 17 वर्षीय छात्रा सानिया खान और डांग बरखेड़ी निवासी 21 वर्षीय मनोहर बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सानिया का भाई साहिल खान घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया। घर लौटते समय हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, राघौगढ़ निवासी कादिर खान की बेटी सानिया डबरा (ग्वालियर) के मदरसे में पढ़ाई करती थी। कुछ दिनों पहले वह गुना अपने नाना-नानी के पास आई थी और ईद के बाद बुधवार को अपने भाई साहिल खान के साथ बाइक से घर लौट रही थी। जैसे ही दोनों सुकेट नदी के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सानिया बाइक से उछलकर सीधे ट्रक के नीचे जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसका भाई साहिल घायल हो गया। नवविवाहित युवक की भी गई जान इसी हादसे में दूसरी बाइक पर सवार डांग बरखेड़ी निवासी मनोहर बंजारा भी ट्रक की चपेट में आ गया। 21 वर्षीय मनोहर की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। बताया गया कि वह गादेर से अपने चाचा की तबीयत देखकर घर लौट रहा था। ट्रक की टक्कर से मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई। परिवारों में कोहराम, चालक की तलाश अचानक हुए इस हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसर गया। सानिया की मौत की खबर सुनकर परिजन बदहवास हो गए, वहीं मनोहर की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांवों में शोक का माहौल है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)