इंदौर (ईएमएस)। खजराना गणेश मंदिर पर चल रहे गणेशोत्सव में इस बार खजराना गणेश को तीन लाख लड्डुओं के भोग समर्पित करने का कीर्तिमान शनिवार तक संपन्न होगा, जब विभिन्न समाजसेवी बंधुओं की ओर से प्रतिदिन 21-21 हजार अलग-अलग किस्म के लडडुओं का भोग लगाया जाएगा। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी ने बताया कि गुरूवार को समाजसेवी विनोद नागोरी परिवार की ओर से ड्रायफ्रूट्स के 21 हजार फलाहारी लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। इसी तरह समाजसेवी विवेक कैलाश अग्रवाल परिवार की ओर से भी बुधवार को तिल्ली एवं मूंगफली के 21 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया गया। भक्त मंडल की ओर से अरविंद बागड़ी, दिलीप सर, सुभाष नायक, मोहन पंच आदि ने मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला, गौरीशंकर मिश्रा के साथ भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। पं. जयदेव एवं सतपाल भट्ट ने पूजा संपन्न कराई। शुक्रवार को शाम 8 बजे समाजसेवी अविनाश ओएस्टर परिवार की ओर से अजवाईन एवं गोंद के 21 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया जाएगा, जबकि शनिवार को दोपहर 12 बजे अनंत चतुर्दशी के दिन समाजसेवी अशोक किशनलाल ऐरन परिवार की ओर से उड़द के 21 हजार लड्डुओं का भोग समर्पित किया जाएगा। इस तरह भक्त मंडल के सवा लाख मोदक प्रसाद सहित शनिवार तक खजराना गणेश को 3 लाख लड्डुओं के भोग का कीर्तिमान पूरा हो जाएगा, जो संभवतः देश में पहली बार होगा। प्रकाश/4 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। खजराना गणेश के भक्तों को प्रसाद का वितरण करते भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं अन्य ।