ऑक्सफोर्ड (ईएमएस)। ब्रिटेन के दो छात्रों ने किराया बचाने का अनोखा रास्ता खोज निकाला है। 20 वर्षीय छात्र लियो बेवन और किट रेनशॉ ने मकान किराए से बचने के लिए एक पुरानी डबल डेकर बस खरीद ली और उसे अपना घर बना लिया। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के दोनों छात्रों के लिए किराया भरना मुश्किल हो गया था। उनके मुताबिक, छात्रावास और मकानों का किराया सालाना 7,500 से लेकर 10,000 पाउंड तक पहुंच रहा था, जो उनके लिए संभव नहीं था। इसीलिए जून 2024 में उन्होंने फेसबुक मार्केटप्लेस से महज 5,000 पाउंड में यह बस खरीद ली। दिलचस्प बात यह है कि यह वही बस है जिसे कभी ब्रिटेन के पॉप ग्रुप ‘सुगाबेब्स’ ने अपने टूर में इस्तेमाल किया था। हालांकि, यह बस अब चलने लायक नहीं थी। इसलिए इसे लिवरपूल से ऑक्सफोर्ड तक खींचकर लाने के लिए उन्हें 1,300 पाउंड और खर्च करने पड़े। लियो और किट अब इस बस को एक पार्किंग एरिया में खड़ा करके रहते हैं और इसके लिए साप्ताहिक शुल्क 73 पाउंड भरते हैं। इस तरह वे सालाना लगभग 2,500 से 3,500 पाउंड की बचत कर लेते हैं। हालांकि बस को रहने लायक बनाना आसान नहीं था। उन्हें इसमें मरे हुए चूहे, फफूंदी और टूटे-फूटे हिस्से मिले। दोनों ने मिलकर बस की यात्री सीटें, ड्राइवर की सीट और अन्य हिस्से निकाल दिए। उन्होंने हीटिंग और कूलिंग सिस्टम भी हटा दिया। बिजली के लिए वे जनरेटर और बैटरी का उपयोग करते हैं, जबकि खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का सहारा लेते हैं। फिलहाल बस में नहाने की सुविधा नहीं है, इसलिए वे दोस्तों के घर जाकर स्नान करते हैं। फिर भी दोनों का मानना है कि यह अनुभव चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन मजेदार भी है। लियो का कहना है, “मैंने पैसे उधार लेकर बस खरीदी और पुराने सामान का उपयोग कर रहा हूं। अभी भी बस को पूरी तरह रहने योग्य बनाने का काम बाकी है, लेकिन हमें भरोसा है कि हम इसे तैयार कर लेंगे।” सुदामा/ईएमएस 05 सितंबर 2025